OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Sunday, June 6, 2010

Let Go and Let God SAI

Let Go and Let God SAI 

|| Om Shri Sainathaya Namah ||
jyot Om Sai jyot Shri Sai jyot Jai Jai Sai jyot

Dont know the author of this poem... But a very nice and meaningful poem...
It shows how we should let God handle things for us when we are not under control of the situation...
Would like to share with u all....

Let Go and Let God.....
 
As children bring their broken toys,
with tears for us to mend,
I brought my broken dreams to God,
because He is my friend.
But, then instead of leaving Him,
in peace to work alone,
I hung around and tried to help,
with ways that were my own.
At last, I snatched them back again
and cried, "How can you be so slow?"
"My child." He said, "What could I do?
You never did let go."

-- Sai.Mauli ji

Jai Sai Ram!!!

 jyot jyot

ॐ साईं राम~~~

जैसे बच्चा अपने टूटे खिलौने लाता है,
आँखो में आँसू लिए,माता-पिता के पास!
वैसे ही हम अपने टूटे सपने लाते है बाबा के पास,
क्योंकि साईं, मेरे करूणामयी साईं पूरी करते है सब की आस!!

फिर शांति से उन्हें काम
करने देने की बजाय
हम बार-बार उन्हें टोकते है,
अपने ढ़ग से उन्हें मदद की गुहार लगाते है,
ऐसा होता तो अच्छा रहता,
ये हो जाता तो और अच्छा हो जाता,
वो नहीं किया....ऐसा कर दो न बाबा.....

जब फिर पूरे न होते सपने,
फिर यूँ लगता अब बाबा न रहे अपने,
फिर लगाने लगते शिकायतों की फेरी,
दूसरों की व्यथा सुनते हो
और मेरी बारी क्यों इतनी देरी??

फिर मेरे साईं मेरे बाबा बोले कुछ यूँ रो कर--
"ओ मेरे प्यारे बच्चों ,मैं क्या करता?
मैं क्या कर सकता था?
तुमने कभी पूर्ण विश्वास किया ही नहीं,
तुमने कभी पूरी तरह छोङा ही नहीं मुझ पर ".....

--Tana 

जय साईं राम~~~