OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Monday, March 26, 2012

ॐ साईं राम!!!

तेरी अराधना करूँ ,
तेरी अराधना करूँ ,
पाप क्षमा कर ,
जीवन देदे,
दया की याचना करूँ~~~

तेरी अराधना करूँ ,
तेरी अराधना करूँ ,
पाप क्षमा कर ,
जीवन देदे,
दया की याचना करूँ~~~

तेरी अराधना करूँ ~~~

तूं ही महान , सर्वशक्तिमान,
तूं ही है मेरे जीवन का संगीत,
ह्रदय के तार छेड़े झंकार,
ह्रदय के तार छेड़े झंकार,
तेरी अराधना है मधुर गीत~
जीवन से मेरे तूं महिमा पाए,
ह्रदय से कामना करूँ,
पाप क्षमा कर ,
जीवन देदे,
दया की याचना करूँ~~~

तेरी अराधना करूँ ~~~

सृष्टि के हर एक कण-कण में,
छाया है तेरी ही महिमा का राज,
पक्षी भी करते है तेरी प्रशंसा ,
पक्षी भी करते है तेरी प्रशंसा ,
हर पल सुना के आनन्द का राग,
मेरी भी भक्ति तुझे ग्रहण हो,
ह्रदय से कामना करूँ,
पाप क्षमा कर ,
जीवन देदे,
दया की याचना करूँ~~~

तेरी अराधना करूँ ~~~

तेरी अराधना करूँ ,
तेरी अराधना करूँ ,
पाप क्षमा कर ,
जीवन देदे,
दया की याचना करूँ~~~

तेरी अराधना करूँ ~~~



जय साईं राम!!!