OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Monday, March 26, 2012

ॐ साईं राम!!!

तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगाँ ~
तुम ध्यान मेरा लगाओ मै हाजिर हो जाऊंगा ~
तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगाँ ~
तुम ध्यान मेरा लगाओ मै हाजिर हो जाऊंगा~~

क्या दिल मै तुम्हारे है सब जानता हूँ मैं~
क्या करम है तुम्हारे पहचानता हूँ मैं ~
क्या दिल मै तुम्हारे है सब जानता हूँ मैं ~
क्या करम है तुम्हारे पहचानता हूँ मैं ~
तु मेरे वचन से चलेगा~
तु मेरे वचन से चलेगा~
तकदीर बना दुंगा ~~

तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगाँ ~
तुम ध्यान मेरा लगाओ मै हाजिर हो जाऊंगा ~

तेरी डूबती नैया का माझी बन जाऊंगा~
तु छोड दे चिन्ता आन्धी को रोक लूंगा ~
तेरी डूबती नैया का माझी बन जाऊंगा~
तु छोड दे चिन्ता आन्धी को रोक लूंगा ~
तु रख दे मुछ पे भरोसा~
तु रख दे मुझ पे भरोसा ~
नैया पार करवा दूँगा~
तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगाँ ~
तुम ध्यान मेरा लगाओ मै हाजिर हो जाऊंगा ~

तु आगे चलता जा तेरे पीछे मै रहूँ गा ~
तु थक गया राहों मै मै तुम को उठा लूँगा ~
तु आगे चलता जा तेरे पीछे मै रहूँ गा ~
तु थक गया राहों मै मै तुम को उठा लूँगा ~
हर वक्त हर घडी~
हर वक्त हर घडी~
हमसाया बन के रहूँ गा~
तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगाँ ~
तुम ध्यान मेरा लगाओ मै हाजिर हो जाऊंगा ~

तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगाँ ~
तुम ध्यान मेरा लगाओ मै हाजिर हो जाऊंगा ~

तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगाँ ~
तुम ध्यान मेरा लगाओ मै हाजिर हो जाऊंगा ~



जय साईं राम!!!