OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Monday, March 26, 2012

Om Sai Ram!!!

जिस साईं ने दर्द दिया है वो ही दवा भी देगा~~


धीरज रख वो रहमत की~
बरखा बरसा भी देगा~
जिस साईं ने दर्द दिया है ~
वो ही दवा भी देगा~~~

तोड़ कभी ना आस की डोरी ~
खुशियाँ देगा भर-भर बोरी~
मगर वो गम की परछाई से ~
तुजे डरा भी देगा~
जिस साईं ने~~~

मांग मैं भर बिंदिया से पहले ~
नाम वही निंदिया से पहले~
एक दिन वो तेरी आशा को~
इक चेहेरा भी देगा~
जिस साईं ने~~~

बढ जायेगी हिम्मत तेरी ~
घटेगी जब घनघोर अँधेरी~
बूंद-बूंद तर्सानेवाला ~
जाम पिला भी देगा~~~
जिस साईं ने~~~


Jai Sai Ram!!!