Om Sai Ram!!!
है यह पावन शिर्डी यहाँ बार बार आना~~
है यह पावन शिर्डी यहाँ बार बार आना~
साई नाथ के चरणों में आकर के झुक जाना~
है यह पावन शिर्डी यहाँ बार बार आना~~
तेरा मुखडा सुंदर है तू प्राणो से प्यारा है ~
मैं आंखें जब खोलूं मुझे तू ही नज़र आना~
है पावन शिर्डी यहाँ बार बार है आना ~~
तू जग का स्वामी है,तू अंतर्यामी है~
मेरी बिनती सुन लेना साई दया तू बरसना~
है यह पावन शिर्डी यहाँ बार बार है आना ~~
तू ही मेरी किस्मत है ,मुझे तेरी ज़रूरत है~
साई मेरी भक्ति का कुछ मोल तू दे जाना~
है यह पावन शिर्डी यहाँ बार बार है आना ~~
इतनी सी अरज मेरी साई~
इसको न ठुकराना जब द्वार तेरे आऊं~
साई दर्शन दिखलाना~
है यह पवन शिर्डी यहाँ बार बार है आना ~~
Jai Sai Ram!!!
है यह पावन शिर्डी यहाँ बार बार आना~~
है यह पावन शिर्डी यहाँ बार बार आना~
साई नाथ के चरणों में आकर के झुक जाना~
है यह पावन शिर्डी यहाँ बार बार आना~~
तेरा मुखडा सुंदर है तू प्राणो से प्यारा है ~
मैं आंखें जब खोलूं मुझे तू ही नज़र आना~
है पावन शिर्डी यहाँ बार बार है आना ~~
तू जग का स्वामी है,तू अंतर्यामी है~
मेरी बिनती सुन लेना साई दया तू बरसना~
है यह पावन शिर्डी यहाँ बार बार है आना ~~
तू ही मेरी किस्मत है ,मुझे तेरी ज़रूरत है~
साई मेरी भक्ति का कुछ मोल तू दे जाना~
है यह पावन शिर्डी यहाँ बार बार है आना ~~
इतनी सी अरज मेरी साई~
इसको न ठुकराना जब द्वार तेरे आऊं~
साई दर्शन दिखलाना~
है यह पवन शिर्डी यहाँ बार बार है आना ~~
Jai Sai Ram!!!