Om Sai Ram!!!
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में ,
मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में ~~
यही वरदान मैं पाऊँ रहे तू ही सुमिरन में ,
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में ,
मेरे साई मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में~~
तुम्ही मेरी माता तुम ही मेरे पिता हों ,
तुम्ही बंधू मेरे तुम्ही मेरे सखा हों ~~
नही कोई है दूजा ,नही कोई है दूजा ,
तेरे सिवा अब जीवन में,
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में,
मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में~~
तुम्ही मेरी गीता तुम्ही कुरान मेरा
तुम्ही मेरी गुरुबानी तुमहो अनुष्ठान मेरा ~~
तन मन तुमको अर्पण ,
पाऊँ सुख समर्पण में,
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में,
मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में~~
सबके मालिक तूमहो सबके रखवाले,
तेरी शरण जो आये उसको तूही संभाले ~~
शिर्डी कैलाश में तू ,तुम्ही तो हों मधुबन में ,
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में ,
मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में~~
शिर्डी के तुम दाता शिर्डी के तुम स्वामी,
तुमने जगत की डोरी अपने हाथ में थामी~~
सब में तू ही समाया जैसे सुगंध चंदन में,
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में,
मेरे सेई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में~~
Jai Sai Ram!!!
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में ,
मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में ~~
यही वरदान मैं पाऊँ रहे तू ही सुमिरन में ,
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में ,
मेरे साई मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में~~
तुम्ही मेरी माता तुम ही मेरे पिता हों ,
तुम्ही बंधू मेरे तुम्ही मेरे सखा हों ~~
नही कोई है दूजा ,नही कोई है दूजा ,
तेरे सिवा अब जीवन में,
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में,
मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में~~
तुम्ही मेरी गीता तुम्ही कुरान मेरा
तुम्ही मेरी गुरुबानी तुमहो अनुष्ठान मेरा ~~
तन मन तुमको अर्पण ,
पाऊँ सुख समर्पण में,
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में,
मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में~~
सबके मालिक तूमहो सबके रखवाले,
तेरी शरण जो आये उसको तूही संभाले ~~
शिर्डी कैलाश में तू ,तुम्ही तो हों मधुबन में ,
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में ,
मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में~~
शिर्डी के तुम दाता शिर्डी के तुम स्वामी,
तुमने जगत की डोरी अपने हाथ में थामी~~
सब में तू ही समाया जैसे सुगंध चंदन में,
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में,
मेरे सेई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में~~
Jai Sai Ram!!!