OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Wednesday, March 10, 2010

Shirdi Diary (Khaparde's Daily Diary) in Hindi

ॐ साईं राम!!!


http://sai-ka-aangan.org/religious-books-references/shirdi-diary-(khaparde's-daily-diary)-in-hindi-4228/
SHIRDI DIARY 
{KHAPARDE DAILY DAIRY} IN HINDI 

Khaparde's Shirdi Diary 
खापर्डे शिरडी डायरी


शिरडी में एक सप्ताह का वास्तव्य~~~
५ दिसम्बर १९१०


शाम के लगभग चार बजे हम शिरडी पहुँचें | हम रावबहादुर साठे द्वारा लोगों की सुविधा के लिए बनवाए वाड़े में ठहरे | माधव राव देशपांडे बहुत मददगार
हुए उनहोंने हमारी सहायता की और हमारा अतिथि की तरह सत्कार किया | वाड़े में तात्या साहेब नूलकर अपने परिवार के साथ ,बापूसाहेब जोग और बाबा साहेब सहस्त्र बुद्धे हैं | पहुँचने के तुरंत बाद हम सभी साईं महाराज के दर्शन के लिए गए | वे मस्जिद में थे | प्रणाम करने के बाद मैनें और मेरे पुत्र ने अपने साथ लाए हुए फल और उनके आग्रह पर कुछ रूपये भेंट किए | साईं साहेब तब बोले कि पिछले दो बरस से ज्यादा समय से वो ठीक नहीं रहे , और ये भी कि, वो केवल ज्वार की रोटी और थोड़ा पानी लेते रहे | उन्हों ने अपने पाँव पर एक छोटा सा घाव दिखलाते हुए कहा कि उसमे कोई कीड़ा पद जाया , उसे निकाल तो दिया लेकिन निकालने में से वह बीच में टूट गया , और फिर से पनप गया , वगैरह वगैरह |वे बोले कि उन्होंने सुना है कि जब तक वे उस जगह वापस नहीं जाएँगे जहाँ से वे आए थे तब तक उनके लिए ठीक नहीं रहेगा | उनहोंने इस बात कि अपने ध्यान में रखा तो है लेकिन उन्हें अपने जीवन से अधिक अपने लोगों की फिक्र है | वे बोले कि लोगों ने उन्हें परेशान कर रखा है इसीलिए उन्हें कोई आराम नहीं मिलता | इस बारे में कुछ नहीं किया जा सकता | उसके बाद उन्होंने हमें जाने के लिए कहा और हमने वैसा ही किया | शाम के समय वे वाड़ें के पास से निकले , हम गए और उन्हें प्रणाम किया | मैं और माधवराव देशपांडे एक साथ थे | जब हमनें प्रणाम किया उसके बाद वे बोले - " वाड़े में जाओ और चुपचाप बैठो |" इसीलिए मैं और माधवराव लौट आए | हम सब बातचीत करने बैठे | उनके पास बतलाने के लिए बहुत से चमत्कार हैं |

P.S : It's a request that Do Not Copy and post or publish on some other blog, forum, website or any other media.


जय साईं राम!!!